नई दिल्ली: सोने की कीमतों में इस हफ्ते बढ़त देखने को मिली है, जबकि चांदी के दाम थोड़े कम हुए हैं. पिछले शनिवार को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के रेट 85,998 रुपए थे, जो कि आज 86,092 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हैं. यानी इस हफ्ते सोने के दाम में 94 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि चांदी के रेट 806 रुपए की कमी के साथ 97,147 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. सोन और चांदी की कीमते इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन-IBJA की ओर से जारी किए जाते हैं.
बात करें अगर दिल्ली की तो यहां 22 कैरेट सोने के दाम 80,600 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 87,920 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के रेट 80,450 रुपए है और 24 कैरेट सोने के भाव 87,770 रुपए प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने के भाव 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने के रेट 87,770 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हैं. वहीं, कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 87,770 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
दरअसल, सोना इस साल की शुरुआत से अब तक 9,930 रुपए तक महंगा हुआ है. यानी जनवरी के महीने से अब तक 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपए से 9,930 रुपए तक बढ़कर 86,092 रुपए प्रति 10 तक हो गई है, जबकि, चांदी का रेट भी 86,017 रुपए से 11,130 रुपए बढ़कर करीब 97,147 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. इसको लेकर सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपिया कमजोर हुआ है. इसकी वजह से सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है.
वहीं, शेयर बाजार में भी काफी उतार-चढ़ाव होन के कारण लोग सोने में सबसे ज्यादा निवेश कर रहे हैं. सर्राफा बाजार के जानकारों मुताबिक सोना इस साल 90 हजार रुपए तक जा सकता है. सोने की कीमतों में जो गिरावट होनी थी वो हो चुकी है. वहीं गोल्ड ETF में काफी निवेश भी बढ़ रहा है, जिसके कारण सोने की मांग बढ़ती जा रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को सर्टिफाइड सोना ही खरीदना चाहिए.