WPL: डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मुंबई इंडियंस ने WPL (वुमेंस प्रीमियर लीग) के मुकाबले में 4 विकेट से शिकस्त दी है. दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिली. मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरी ओवर तक सभी की सांसे थाम कर रखीं. टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का लक्ष्य आखिरी ओवर की एक गेंद शेष रहते हासिल किया. एकता बिष्ट की गेंद पर जी कमलिनी ने चौका जड़ कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जीत छीन ली.
वुमेंस प्रीमियर लीग-WPL जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पॉइंट्स टेबल के अंक काफी रोमांचक होते जा रहे हैं. वुमेंस प्रीमियर लीग बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार जीत दर्ज की. WPL के इस सीजन में RCB की ये पहली हार थी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस इस जीत के बाद भी नहीं पुहंच पाई है.
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेंगलुरु के M चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने 7 विकेट खो कर 20 ओवर में 167 रनों का लक्ष्य दिया, अमनजोत कौर ने इस मैच में नाबाद 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी लिए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत से मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर आ गई है. साथ ही इस सीजन में टीम की ये लगातार दूसरी जीत भी है.
ये भी पढ़ें- हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान पर दर्ज करवाई FIR, होली को लेकर दिया था विवादित बयान
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने पावरप्ले के अंदर अपने 3 विकेट खो दिए थे. 29 रन के स्कोर पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा. विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना का कैच लपका. फिर डैनी व्याट 9 और राधवी बिस्ट 1 रन बनाकर वापर पवेलियन लौट गईं. वहीं, कनिका अहूजा भी 2 रन बना कर आउट हो गईं. इसके बाद एलिस पेरी और ऋषा घोष ने पारी को संभालते हुए टीम को 100 रनों के आंकड़े को पार कराया.