Bollywood; फिल्म जगत की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों मुसीबतों में हैं. इस समय फराह ‘मास्टशेफ’ शो होस्ट कर रही हैं. शो के दौरान की गई टिप्पणी के कारण उनका लोग विरोध कर रहे हैं. अब इस मामले मे विकास फातक उर्फ ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ ने उन पर कानूनी शिकायत की है, जिसमें फराह पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
फराह खान के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज
फराह खान के विवादित टिप्पणी पर बिग बॉस 13 के प्रतियोगी रहे विकास फातक, जिन्हें हिंदुस्तानी भाऊ नाम से जाना जाता है ने उनके नाम पर पुलिस से FIR दर्ज कराई है. शिकायत बीते 21 फरवरी को उन्होंने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. इस मामले के अधिवक्ता अली काशिफ खान देशमुख देख रहे हैं.
Filed criminal complaint against Farah Khan by @RealKingbhau with khar police for insulting the festival of Holi @MumbaiPolice pic.twitter.com/D7BWm1janT
— Ali Kaashif Khan Deshmukh (@AliKaashifKhan) February 21, 2025
‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के वकील ने क्या कहा
रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा कि ‘मेरे मुवक्किल का मानना है कि फराह खान की टिप्पणी न केवल अपमानजनक थी, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने वाली भी थी. एक पवित्र त्योहार का वर्णन करने के लिए ‘छपरी’ शब्द का उपयोग करना बेहद अनुचित है.
जानिए पूरा मामला?
बीते गुरूवार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वीडियो में फराह खान यह कहती दिख रही हैं कि जितने भी छपरी होते हैं उनका मनपसंद त्योहार होली ही होता है. इस टिप्पणी को लेकर लोग उनके बयान की निंदा कर रहे हैं. इसे लेकर बिग बॉस 18 के प्रतियोगी राजनेता तजिंदर बग्गा ने भी अपने एक्स पर इस बयान को शर्मनाक बताया है.
यह भी पढें: उत्तर प्रदेश में ‘छावा’ फिल्म को टैक्स-फ्री करने की उठी मांग, इन राज्यों में की जा चुकी है टैक्स-फ्री !