युद्ध के तरीके बदल रहे हैं और हथियार भी. अब पारंपरिक हथियारों की जगह दूर से हमला करने वाले हथियार विकसित हो रहे हैं. क्योंकि वो दिन दूर नहीं जब भविष्य में युद्ध अत्यधिक ऊर्जा वाले हथियारों से लड़ा जाए. यही कारण है कि भारत अब लेजर वाले हथियार बना रहा है। जी हां। अब हथियारों में लेजर लगा होगा। इन हथियारों को डायरेक्ट एनर्जी वेपन यानी DEW कहते हैं।