महाकुंभ नगर; भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शनिवार को महाकुंभ पहुंचेंगे. वह यहां लगभग 1.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां आने के बाद वह त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे. जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा है कि महाकुंभ हमारी पावन सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा है.
तीर्थराज प्रयागराज में संगम स्नान का पावन अवसर प्राप्त कर धर्म, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं. प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज के दर्शन और पूज्य संतजनों के आशीर्वाद से यह यात्रा और भी शुभ होगी.
महाकुंभ हमारी पावन सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा है।
तीर्थराज प्रयागराज में संगम स्नान का पावन अवसर प्राप्त कर धर्म, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूँ।
प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज के दर्शन और पूज्य संतजनों के आशीर्वाद से…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 22, 2025
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष कल से वाराणसी में हैं वाराणसी से सीधे वह विमान द्वारा दोपहर 1.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे.
यह भी पढें: मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने संगम में लगाई डुबकी, शंकराचार्य का लिया आशीर्वाद
इसके बाद वह संगम तट पहुंचकर त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे. पवित्र डुबकी लगाने के बाद वह साधु संतों का आशीर्वाद लेंगे.