लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सिनेमा घरों में छावा फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग तेज हो गई है. लोगों ने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा कि छावा फिल्म को प्रदेश भर के सिनेमा हॉलों में टैक्स फ्री करना चाहिए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें. वहीं, लोगों का कहना है कि ये फिल्म देश के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती है और ये प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायक है.
दरअसल, 14 फरवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. छावा फिल्म को देशभर के दर्शकों का शानदार समर्थन मिल रहा है. ये विक्की कौशल अभिनीत ऐतिहासिक फिल्म है. छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर ये फिल्म आधारित है. इस फिल्म को मध्यप्रदेश और हरियाणा में पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं, अब राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी इसे टैक्स फ्री करने की मांग काफी तेज हो गई है.
शिवसेना शिंदे गुट के युवा सेना अध्यक्ष सचिन सिंह ने प्रेस वार्ता कर सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि सभी राज्य सरकारें इस फिल्म को टैक्स फ्री करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म को देख सकें. उनका कहना है कि छावा देश के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती है. इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि छावा फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए काफी संघर्ष किया था.
बता दें कि छावा फिल्म मध्यप्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री कर दी गई है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये जानकारी दी थी. टैक्स फ्री करने के बाद उन्होंने लिखा था कि छत्रपति संभाजी महाराज की जय! मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म छावा गोवा में टैक्स फ्री कर दी गई है.