फरीदाबाद: फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ में होने वाले नगर निगम के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने स्थानीय लोगों को अचंभित कर दिया है. दरअसल फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में नगर निगम का चुनाव होना है. अलग-अलग वार्डों में पार्षदी का चुनाव लड़ रहे तीन प्रत्याशियों को एक ही चुनाव चिन्ह हवाई जहाज दे दिया गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों को हैरानी हो रही है.
बता दें कि एक ही परिवार से तीन प्रत्याशी बल्लभगढ़ में होने वाले नगर निगम के चुनाव अलग-अलग वार्डों से लड़ रहे हैं. प्रत्याशियों में एक महिला प्रत्याशी और दो पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. चुनाव आयोग ने इन तीनों प्रत्याशियों को हवाई जहाज चुनाव दे दिया है ये मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल, फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में वार्ड नंबर-42 से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे दीपक यादव की पत्नी रश्मि दीपक यादव, वार्ड नंबर-43 से पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं. साथ ही दीपर के चचेरे भाई पवन यादव भी वार्ड-40 से पार्षदी के लिए चुनावी मैदान में खड़े हैं. एक ही परिवार के इन तीनों प्रतत्याशियों को हवाई जहाज दे दिया गया है. आजाद प्रत्याशी दीपक यादव का मानना है, कि ये चुनाव चिन्ह उनके लिए काफी शुभ है.
प्रत्याशी दीपक यादव का कहना है कि उनके चाचा राव राम कुमार को भी साल 2010 के नगर निगम चुनाव में हवाई जहाज चुनाव चिन्ह दे दिया गया था और उस समय उन्होंने जीत हासिल की थी. ऐसे इस बार के नगर निगम चुनाव में भी उन्होंने जीतने की बात कही है. वहीं, प्रत्याशियों का परिवार इस चुनाव चिन्ह को लकी बता रहा है. तो वहीं एक ही परिवार के तीन प्रत्याषियों को एक ही चुनाव चिन्ह मिल जाना लोगों को हैरान कर रहा है.