नई दिल्ली: NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) अगले 1 महीने के भीतर लोगों के लिए अपना IPO-इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग शेयर मार्केट में उतार सकती है. दरअसल, NSDL कंपनी IPO 3 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाहती है. इसके लिए शेयर बाजार के रेगुलेटर SEBI की ओर से भी NSDL को अपना IPO शेयर बाजार में उतारने को मंजूरी दे दी गई है.
कंपनी एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक SEBI ने NSDL को पिछले साल सितंबर महीने में ही अपना IPO उतराने की मंजूरी दे दी थी. कंपनी मार्च से अप्रैल के बीच अपना IPO शेयर बाजार में उतार सकती है. ऐसे में लोग अगर चाहें तो NSDL के IPO में अपना पैसा लगा सकते हैं अच्छा लाभ पा सकते हैं. अधिकारि ने बताया कि पिछले हफ्ते NSDL कंपनी को दिसंबर में अपने शुद्ध लाभ में 30 प्रतिशत की बढ़त के साथ करीब 85 करोड़ से अधिक रुपए का लाभ हुआ था. यहीं एक साल पहले दिंसंबर के महीने में ही करीब 66 करोड़ तक थी.
इस साल सितंबर में DRHP के लिए 12 महीने की समय सीमा खत्म हो रही है. हालां कि ये SEBI की ओर से दी गई MII मंजूरी ही है, जो भारत के डीमैट खातों के बड़े हिस्से को संभालने वाली डिपॉजिटरी को शेयर बिक्री प्रोसेस में तेजी लाने के लिए प्रेरित करती है. वहीं, कंपनी के अधिकारी के मुताबिक इस स्थिति में भी कुछ मांग बाजार में आई हैं. शेयर की बिक्री में देरी को लेकर कहा कि प्रक्रिया थोड़ी लंबी और काम ज्यादा है. इस लिए थोड़ा लेट हो रहा है
ये भी पढ़ें- सोने-चांदी के दाम आज फिर हुए कम, जानिए सर्राफा बाजार में क्या हैं दोनों धातुओं के रेट !
बता दें कि NSDL देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है. इसकी स्थापना 1996 में हुई थी. ये कंपनी पिछले कई सालों से अपना IPO शेयर बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. वैसे देश में 2 डिपॉजिटरी कंपनी NSDL और CDSL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) पहले से ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है. NSDL कंपनी ने 7 जुलाई 2023 को IPO लाने के लिए DRHP फाइल किया था, जिसे अगस्त 2023 में SEBI ने स्थगित कर दिया था.