नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में आज नरमी आई है. 21 फरवरी दिन शुक्रवार को 22 कैरेट सोने रेट 550 रुपए तक कम हुए हैं. रेट में गिरावट आने के बाद सोना 85,979 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि चांदी के दामों में भी आज 945 रुपए की कमी देखी गई है. दाम कम होने के बाद चांची के दाम 96,844 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. वहीं, कल तक सोने के रेट 86,520 प्रति 10 ग्राम थे और बुधवार को सोना 86,733 रुपए तक पहुंचा था.
बात करें अगर दिल्ली की तो यहां 22 कैरेट सोने के रेट 80,300 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 87,550 रुपए प्रति 10 ग्राम तक है, जबकि कोलकाता में 22 कैरेट सोने के दाम 80,250 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 87,550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 80,250 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के रेट 87,550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. उधर मुंबई में 22 कैरेट सोने के भाव 80,250 रुपए जबकि 24 कैरेट सोने के रेट करीब 87,750 रुपए प्रति एक तोला तक है.
इस साल यानी जनवरी महीने की शुरुआत से अब तक 24 कैरेट सोने की कीमतों में करीब 9,817 रुपए तक कि बढ़ोत्तरी हुई है. रेट बढ़ने के बाद 76,162 तक रहा सोना 85,979 रुपए प्रति 10 तक पहुंच गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी करीब 10,827 तक कि बढ़ चुके हैं. रेट में बढ़ोत्तरी होने के बाद 86,017 रुपए प्रति किलो में बिकने वाली चांदी वर्तमान में अब 96,844 रुपए प्रति किलो में बिक रही है. वहीं, सोने-चांदी के बाजार के जानकारों का कहना है कि इस साल सोना 90 हजार रुपए तक जा सकता है.
सोना-चांदी की जानकारी रखने वालों का मानना है कि लोगों को केवल सर्टिफाइड सोना ही खरीदेना चाहिए. अर्थात हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड-BIS के हॉलमार्क का ही सोना खरीदना चाहिए. ये हॉलमार्क सोने पर लगभग 6 अंकों का एक कोड होता है. इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर कहते हैं. ये नंबर कुछ ऐसे (AZ4524।) दिखता है. इसी के जरिए ये पता लगाना संभव होता है कि खरीदा जा रहा सोना कितने कैरेट का है.