बिहार: भोजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसे में महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी मृतकों को शवों को कार से बाहर निकाला. मरने वालों में 4 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, ये सड़क हादसा शुक्रवार की सुबह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ है. पटना से 40 किमी पहले आरा–मोहनिया नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का एक पहिया 20 फीट की दूरी पर पड़ा मिला. सभी मृतक के शव कार के भीतर फंसे थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को बाहर निकाला.
मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग गुरुवार को पटना से प्रयागराज गए थे और महाकुंभ में स्नान करने के बाद शुक्रवार को सुबह वापस लौट रहे थे. रास्ते में कार चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई, जिसके कारण ये दर्दनाक हादसा हो गया. वहीं, जगदीशपुर थाने के SI आफताब खां ने जानकारी देते हुए बताया की ‘ग्रामीणों से दुल्हनगंज पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर देखा कि कंटेनर के पीछे से एक कार अंदर घुस गई है. सभी की मौत हो गई थी.
उन्हेंने बताया कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. मृतकों की पहचान पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी संजय कुमार (उम्र 62 वर्ष), पत्नी करुणा देवी (उम्र 58 वर्ष) बेटा लाल बाबू सिंह (उम्र 25 वर्ष) और भतीजी प्रियम कुमारी के रूप में की गई है. इसके अलावा पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी आशा किरण (उम्र 28 वर्ष) और चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी जूही रानी (उम्र 25 वर्ष) शामिल हैं. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.