लखनऊ: सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं. वह बीते गुरुवार को यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मायवती और बसपा को भाजपा की ‘बी’ टीम बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर बसपा ने विपक्षी गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा होता तो भाजपा सत्ता में नहीं आती. इस पर मायावती ने पलटवार किया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की B टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है. जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है. वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए.
मायावती ने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर व खासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए, तो यह बेहतर होगा. इनको यही सलाह है. साथ ही, भाजपा को नसीहत देते हुए मायावती ने कहा कि दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को यहां चुनाव में खासकर जनहित व विकास संबंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए.
क्या बोले थे राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दलित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि मायावती आज कल क्यों ठीक से चुनाव नहीं लड़ रही हैं.? यह बात सही है कि कांशीराम व बहन जी ने दलितों के लिए काम किया है. मैं कांशीराम जी का बहुत सम्मान करता हूं. राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे बहन जी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़े. अगर सपा-बसपा और कांग्रेस तीनों पार्टियां एक साथ हो जाती तो बीजेपी कभी चुनाव न जीतती. राहुल गांधी ने कहा था कि मायावती बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता?, जानिए बचपन से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर!
बहुजन स्वाभिमान मंच राहुल गांधी के विरोध में लगाए पोस्ट
राहुल गांधी के बयान पर बहुजन स्वाभिमान मंच ने रायबरेली की सड़कों पर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. जिन पर लिखा है कि ‘बहन मायावती जी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’. फिलहाल बसपा और कांग्रेस के बीच जारी जुबानी और पोस्टर जंग से यूपी में राजनीति माहौल गर्म है.