नई दिल्ली: अमेरिका की सबसे दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला इन दिनों फिर से चर्चा में है. टेस्ला कंपनी की भारत आने की कवायदें काफी तेज हो गई हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि टेस्ला कंपनी अप्रैल के महीने में भारत में पदार्पण कर सकती है. भारत आते ही कंपनी अपनी सबसे सस्ती कार बेचना शुरू कर सकती है. वहीं, टेस्ला ने भारत में प्लांट लगाने से लेकर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
उम्मीद है अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री अप्रैल से शुरू कर देगी. हालांकि जिन इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भारत में की जाएगी वो जर्मनी के बर्लिन-ब्रांडेनबर्ग की गीगाफैक्ट्री में बनी होंगी. टेस्ला कंपनी की ओऱ से बताया जा रहा है कि कंपनी भारतीय कार बाजार में अपनी सबसे किफायती ईलेक्ट्रिक कार उतारने जा रही है. इस कार की कीमत करीब 21 लाख 71 हजार रुपए हो सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से ये नहीं बताया गया है कि ये कार कौन सी होगी.
अप्रैल में पदार्पण करने के बाद टेस्ला कंपनी शुरुआती दौर में भारत में केवल दिल्ली और मुंबई में ही अपनी इलेक्ट्रिक कारें बेचेगी. इसके लिए टेस्ला की ओऱ से दिल्ली और मुंबई में 2 जगहों का चुनाव भी कर लिया गया है. जहां कंपनी अपने शोरूम खोल सकती है. जानकारी के मुताबिक टेस्ला कंपनी के दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास शोरूम खोलने की संभावना है. वहीं मुंबई के बीकेसी में अपना शोरूम खोल सकती है. बीकेसी मुंबई का टॉप क्लास बिजनेस और रिटेल हब है.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का 9वां बजट पेश, राज्य के विकास पर जोर, जानिए किस विभाग को कितना मिला पैसा!
भारत में बाहर से आने वाली इलेक्ट्रिक कारों पर अभी 75 प्रतिशत बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती है. फिरभी कंपनियां अगर केंद्र सरकार के साथ MOU करती हैं, तो कारों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 प्रतिशत तक की जा सकती है. लेकिन ये भारी डिस्काउंट तभी मिलेगा, जब कंपनी सालभर अपनी 8 हजार से अधिक कारें नहीं बेचेंगी. वहीं, टेस्ला के ओनर एलन मस्क ने 2021 में कहा था कि अगर टेस्ला भारत में इंपोर्टेड कारों के साथ सफलता हासिल करती है, तो वो वहां पर एक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगा सकते हैं.