नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है. सोने के दाम में 192 रुपए की कमी आई है. कीमत घटने के बाद सोने का रेट 86,541 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के दाम में भी 385 रुपए की कमी आई है. रेट में कमी आने के बाद चांदी 97,181 रुपए प्रति किलो हो गई है. इससे पहले सोने की कीमत 86,733 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
निवेशकों के लिए सोने-चांदी के रेट में आज की गिरावट बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे पहले सोने की कीमतों में भारी बढ़त देखने को मिली थी. बात करें अगर इस बार के जनवरी महीने की तो इस महीने से सोने-चांदी के भाव में लगातार बढ़ोत्तरी ही हो रही थी. ऐसे में उम्मीज जताई जा रही थी कि इन दोनों धातुओं की कीमतें नया रिकॉर्ड बना सकती हैं. हालांकि सोने-चांदी के दामों में आज आई गिरावट ने निवेशकों और बाजार के विष्लेशकों को भ्रमित कर दिया है.
इस साल सोने के दाम जनवरी के महीने से लेकर अब तक 76,162 रुपए से बढ़कर 86,541 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए हैं. यानी सोने की कीमतों में अबतक करीब 10,379 रुपए तक की उछाल आ चुकी है. वहीं, इसी तरह से चांदी भी 86,017 रुपए किलो से बढ़कर 97,181 रुपए किलो तक पहुंच गई है. यानी चांदी के रेट में भी करीब 11,164 रुपए तक की बढ़त आई है. वहीं, आज की इस गिरावट के बाद इन दोनों धातुओं में निवेश करने वालों को आने वाले महीनों में सोने-चांदी की दरों में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.
सोना-चांदी के बाजार के जानकारों का कहना है कि इस साल सोने के दाम 90 हजार रुपए तक पहुंच सकता है. सोने की कीमतों में जो गिरावट आनी थी, वो आ चुकी है. वहीं गोल्ड ETF में निवेश भी बढ़ रहा है. इससे भी सोने की मांग में लगातार बढ़त आ रही है, जिसके कारण इस साल सोने भाव 90 हजार रुपए एक तोला तक जा सकते हैं.