जौनपुर; आज गुरुवार की भोर वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 के सरोखनपुर अंडर पास पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो वाहनों की भिड़ंत में टाटा सूमो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. वही, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उसी घटना के समय एक बस ट्रेलर से भिड़ गई. इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, 27 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि जौनपुर जिले में गुरुवार की भोर में दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में आठ दर्शनार्थियों की मौत हो गई. बस में सवार सभी लोग दिल्ली के निवसी बताए जा रहे हैं, जो चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे. वहीं, सूमो सवार सभी झारखंड के हैं, जो वाराणसी से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे.
हादसे के बाद मची चीख- पुकार
हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई. घटना उस वक्त हुई जब बस में सवार दर्शनार्थी सो रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ बस ट्रेलर से भिड़ी तो दर्शनार्थी चौंक गए. सोने के कारण कई लोग अचानक झटके से चोटिल हुए. वहीं, आगे बैठे दर्शनार्थी बुरी तरह से घायल हो गए.
यह भी पढें: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, हादसे में तीन की मौत, कई घायल!
वहीं, सूमो में सवार दर्शनार्थी भी आधी नींद में ही थे. घटना के बाद आनन- फानन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है.