नई दिल्ली: बीजेपी ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी है. इसकी घोषणा बुधवार रात को हुई. आज गुरुवार दोपहर 12.30 बजे दिल्ली के ऐतिहासिक रामलील मैदान में रेखा गुप्ता सीएम, प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दिल्ली का नया मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा.
बता दें कि बीजेपी के पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों के सामने रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे नौ विधायकों ने अनुमोदित किया. बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद, रेखा गुप्ता वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली राजभवन पहुंचीं. यहां उन्होंने उपराज्यराल वीके सक्सेना के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
शालीमार बाग सीट से जीती हैं चुनाव
रेखा गुप्ता ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी को करीब 30,000 वोटों से हराया था. यह उनकी राजनीति में बड़ी जीत है, क्योंकि वह 2020 में इस सीट पर मामूली अंतर से हार गईं थीं.
ABVP से शुरू हुआ राजनीतिक जीवन
रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर दिल्ली विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से शुरू हुआ था. 1996 में वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं. इसके बाद उन्होंने 2007 में दिल्ली के पीतमपुरा (उत्तर) क्षेत्र से पार्षद के रूप में भी सेवा की. रेखा गुप्ता दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की जनरल सेक्रेटरी और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव भी रह चुकी हैं. रेखा गुप्ता वैश्य समुदाय से आती हैं. जिले बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है.
यह भी पढ़ें: 19 तारीख को दिल्ली के नए CM के नाम का ऐलान, 20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण समारोह
मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली हैं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद ज़िले के जुलाना में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. 1998 में उनका विवाह मनीष गुप्ता से हुआ, जो दिल्ली के निवासी हैं. चुनाव आयोग में दाखिल उनके हलफनामे के अनुसार, साल 2023-24 में रेखा गुप्ता की कुल आय 6,92,050 रुपये थी, जबकि उनके पति की आय 97,33,570 रुपये बताई गई है.