लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने शेर के माध्यम से विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा-‘बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं. जिन्होंने रात में चुन-चुन के बस्तियों को लूटा, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं.’
क्या सनातन धर्म के किसी आयोजन को भव्यता के साथ करना कोई अपराध है?
आस्था को सम्मान देकर आगे बढ़ाना क्या कोई अपराध है?
अगर अपराध है, तो हमारी सरकार इस अपराध को कर रही है और आगे भी करेगी… pic.twitter.com/CmyLoBZEDe
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2025
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे सनातन धर्म, मां गंगा और महाकुंभ के खिलाफ झूठी बाते करते हैं, तो यह न सिर्फ 56 करोड़ श्रद्धालुओं के विश्वास का अपमान है, बल्कि भारत की सनातन आस्था से खिलवाड़ है. सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि महाकुंभ कोई पार्टी विशेष का आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज का आयोजन है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ सहयोगी है और सेवक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है.
सीएम ने विपक्षी नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मदद के लिए प्रतिबद्ध है. 29 जनवरी की भगदड़ में हुए हादसे और अन्य दुर्घटनाओं पर संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संवेदना परिवारजनों के साथ है. सरकार हरसंभव मदद करेगी.
यह भी पढ़ें; ‘सपाई अवधी-भोजपुरी न बोलकर उर्दू की वकालत करते हैं…’, विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर किया वार!
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कुछ लोग काहिरा, नेपाल और झारखंड जैसी दुर्घटनाओं को महाकुंभ से जोड़कर अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि ये लोग कौन हैं जो महाकुंभ से जुड़ी घटनाओं का दुष्प्रचार कर रहे हैं. सीएम ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादियों की आदत है कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं. उन्होंने हिंदी भाषा और प्रदेश की स्थानीय बोलियों को सदन में मान्यता देने के कदम का समर्थन किया और कहा कि यह सब संविधान के दायरे में किया गया है.