नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के 11 दिन बाद आज बीजेपी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है. दिल्ली समेत देशभर के लोगों की निगाहें नए सीएम के चेहरे का इंतजार कर रही हैं. बीजेपी आज विधायक दल की बैठक करेगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक बीजेपी जीत दर्ज करने वाले 48 प्रत्याशियों के नामों में ही किसी एक नाम पर मुहर लगा सकती है. फिलहाल प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
बता दें कि आज बीजेपी पार्टी दल की बैठक करेगी. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर आत्ममंथन करने के बाद पार्टी सीएम पद के लिए नाम का ऐलान किया जाएगा. इस को लेकर सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहीं रेखा गुप्ता ने कहा कि पार्टी उनहें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसका वो पूरी ईमानदारी ओर कर्मठता से निर्वहन करेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की बहुत बड़ी पार्टी है. ऐसे में पार्टी की ओर से जो भी निर्णय लिया जाएगा वो काफी विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा.
20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में दिल्ली का नया मंत्रिमंडल शपथ लेगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम, बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां, क्रिकेट के कई दिग्गज और देश के कई दिग्गज कारोबारी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, देशभर के साधु-संत और दिल्ली के करीब 16 हजार स्थानीय लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से 400 अस्थि कलश लेकर भारत पहुंचे हिंदू श्रद्धालु, हरिद्वार में होगा विसर्जन
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री की दौड़ में 6 नाम सबसे आगे चल रहे हैं. प्रवेश वर्मा, रविंद्र इंद्रराज सिंह, शिखा राय, विजेंद्र गुप्ता, राजकुमार भाटिया, रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे चल रहे हैं. उसके बाद जितेंद्र महाजन, करनैल सिंह, हरीश खुराना, मनजिंदर सिंह सिरसा, कैलाश गहलोत, नीरज बैसोया, सतीश उपाध्याय, रविंद्र सिंह नेगी, अभय वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, अरविंदर सिंह लवली, कपिल मिश्रा और आशीष सूद का नाम भी शामिल है. बीजेपी इन्ही नामों से किसी एक नाम पर आज मुहर लगा सकती है.