लखनऊ: वर्ष 2025 की शुरुवात में देशभर में अब-तक पहचान बदलकर लव जिहाद की अलग-अलग 16 घटनाएं सामने आई हैं, इनमें 11 घटनाएं उत्तर प्रदेश की हैं. जबकि पिछले 1 साल में देशभर में 120 से ज्यादा वारदातें हुईं हैं जिनमें 64 से ज्यादा लव जिहाद की घटनाएं यूपी में घटी हैं. इन घटनाओं की बानगी सुनेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे. इन घटनाओं में पहले तो हिन्दू नाम का मुखौटा पहनकर हिन्दू युवतियों को प्रेम के जाल में फसाया गया और फिर उनका यौन शोषण और जबरन धर्मांतरण भी कराया गया. इसमें कई नाबालिग भी शामिल हैं. एक घटना तो ऐसी है जिसमें हिन्दू युवती को गोमांस खाने तक भी मजबूर होना पड़ा.
घटना 1. हापुड़: नाबालिग हिन्दू छात्रा से लव जिहाद (11 फरवरी 2025)
लव जिहाद का ताजा मामला बीते 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया. यहाँ साहिल नाम के मुस्लिम युवक ने खुद को सोनू बताकर 11वीं में पढ़ रही की नाबालिग हिन्दू छात्रा को प्रेम जाल में फसा लिया. आरोपी उसे शादी करने के बहाने बहला फुसलाकर अमरोहा की तरफ ले गया. लेकिन नाबालिग छात्रा ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. तभी उसे नशीला पदार्थ देकर आरोपी गढ़मुक्तेश्वर में एक खाली बने मकान में ले गया. जहां उसने जबरन रेप करने की कोशिश की. पीड़िता की माँ ने तहरीर में बताया कि इसी दौरान बेटी से उसने कहा कि वह सोनू नहीं बल्कि साहिल है. तभी छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया. छात्रा की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद कई लोग पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया. फिलहाल FIR के बाद जिहादी सोनू उर्फ साहिल को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.
घटना 2. कानपुर: जुबैर ने सूरज बनकर किया दुष्कर्म (5 फरवरी 2025)
इससे पहले बीती 5 फरवरी को ऐसा ही मामला कानपुर में सामने आया. जब पीड़िता ने खुलासा किया कि जुबैर अहमद ने सूरज बनकर उसे प्रेम जाल में फसा लिया, फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब उसे उसके मुस्लिम होने की सच्चाई पता चली तो उसने शादी करने के लिए कहा जिसके बाद आरोपी ने मारपीट की. और कहा की निकाह करने के लिए उसे पहले इस्लाम कबूल करना होगा. जब पीड़ित उसके घर शिकायत लेकर गई तो उसके बड़े भाई फुजेल अहमद ने भी उसके साथ अश्लीलता की और कहा- तुम हिंदू हो, हम तुम्हें मरवा डालेंगे. यह दर्दनाक बानगी कानपुर में एमएड की पढ़ाई कर रही छत्तीसगढ़ की छात्रा की है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने कोर्ट में बयान दर्ज करवाया है.
घटना 3. देवरिया: वाजिम अली ने रिंटू सिंह बनकर किया लव जिहाद (27 जनवरी 2025)
वहीं तीसरी घटना 27 जनवरी को सामने आई है जो पूर्वाञ्चल के जिले देवरिया से जुड़ी है. जहां एक विवाहित मुस्लिम युवक वाजिम अली ने एक 25 वर्षीय हिंदू युवती को फर्जी पहचान बताकर फंसा लिया. उसके बाद पीड़ित को बेहद दर्दनाक मंजर से गुजरना पड़ा. पीड़िता के अनुसार, जिहादी वाजिम अली ने रिंटू सिंह बनकर उससे संपर्क किया और बाद में अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. 10 अक्टूबर 2023 को वाजिम ने एक मौलवी और 8 अन्य लोगों की मदद से कुशीनगर में उससे जबरन निकाह कर लिया. इसके बाद उसे बंधक बना लिया और गोमांस खाने के लिए मजबूर किया. युवती शादी के बंधन में खुद को बंधा पाकर ये सब सहती रही. जब युवती को यह पता चला कि वाजिम पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तो वह किसी तरह वहां से भाग निकली. उसके वहाँ से निकलने के बाद आरोपी भी सऊदी अरब भाग गया. पुलिस ने उसके और उसके साथ अपराध में शामिल परिवार के 8 लोगों पर इसी साल जनवरी में घटना के खुलासे के बाद मामला दर्ज किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय की हैं.
घटना 4. हरदोई: शाहिद ने अंकित बनकर हिंदू युवती को फंसाया (15 जनवरी 2025)
ऐसा ही ‘लव जिहाद’ का एक और मामला, उत्तर प्रदेश के हरदोई से बीते 15 जनवरी को सामने आया. यहाँ मोहम्मद शाहिद नाम के युवक ने खुद को अंकित बताकर एक हिंदू युवती को फसा लिया. जिहादी शाहिद ने शाहजहांपुर की युवती का मोबाइल नंबर अपने दोस्त से लिया था. अपनी सही पहचान छुपाकर उसने अंकित के नाम से उससे बातचीत शुरू की. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और युवक ने युवती को एक पार्क में मिलने बुलाया। जब युवती पार्क पहुंची, तो जिहादी शाहिद ने माथे पर तिलक लगाया हुआ था. इस घटना का खुलासा वहाँ मौजूद हिन्दू सघटनों के कारण हो पाया जिससे युवती के साथ कोई बड़ी घटना नहीं घट पाई. तिलकधारी शाहिद की दाढ़ी बढ़ी देख, वहां मौजूद लोगों को शक हुआ. उन्होंने दोनों से पूछताछ की, जिससे युवक की असली पहचान उजागर हो गई. इस दौरान आरोपी ने मौके पर ही मुर्गा बनकर माफी मांगी। पुलिस को सूचित करने पर दोनों को हिरासत में लिया गया और युवती को उसके परिजनों के पास भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस युवक मोहम्मद शाहिद के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
घटना 5. अमरोहा: शोएब ने सोनू बनकर हिन्दू छात्रा को बनाया शिकार (11 जनवरी 2025)
इससे पहले अमरोहा में 11 जनवरी को लवजिहाद से जुड़ी घटना सामने आई थी. यहाँ अपनी सही पहचान छिपाते हुए शोएब नाम के मुस्लिम युवक ने सोनू बनकर एक दलित समुदाय से आने वाली हिन्दू छात्रा को अपना शिकार बना लिया. यही नहीं जिहादी शोएब ने इस दौरान अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल भी किया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोप है कि बीती 11 जनवरी को हफ्ते के पाक दिन जुमे को शोएब ने अपनी फेसबुक आईडी से छात्रा के अश्लील फोटो प्रसारित कर दिए. इसकी भनक लगते ही छात्रा के परिजनों ने इस संबंध में गजरौला थाने में तहरीर दी थी.
घटना 6. मुरादाबाद: आसिफ ने हिन्दू बनने का ढोंग किया फिर महिला को बनाया शिकार (11 जनवरी 2025)
ऐसा ही एक और मामला 11 जनवरी को मुरादाबाद में सामने आया था. मुरादाबाद पुलिस ने हिंदू महिला से दुष्कर्म, जबरन गर्भपात और धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोप में जिहादी आसिफ को गिरफ्तार किया था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी मुलाकात करीब चार साल पहले इमलाख गांव के रहने वाले आसिफ से हुई थी. कुछ समय बाद आसिफ ने हिन्दू महिला से शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन धर्म अलग होने के चलते उसने इससे इनकार कर दिया. आसिफ ने इसके लिए हिन्दू धर्म अपने का ढोंग किया. हरिद्वार जाकर उसने हिंदू धर्म अपनाने का नाटक किया. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दरिंदगी की. बार-बार पीड़िता का गर्भपात भी कराया. जब पीड़िता ने शादी करने की मांग रही तो जिहादी ने अभद्रता की और बताया ये सब ठोंग उसे फंसाने की एक सोची-समझी रणनीति थीं.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आसिफ के परिवार के सदस्य, जिसमें उसकी मां रुखसाना, चाचा कासिम, भाई इमरान, कासिम की पत्नी सन्नो, बहनोई मोहम्मद उमर और एक अन्य रिश्तेदार नासिर उसकी इस योजना में उसके सहयोगी थे. उसने उन पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालने का खुलासा किया और उनकी मांगों का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने आसिफ और उसके परिवार के 8 सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज की और जिहदी आसिफ को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
घटना 7. सोनभद्र: विधवा महिला के साथ लव जिहाद (11 जनवरी 2025)
इसी दिन 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सोमभद्र में हिन्दू महिला के साथ लव जिहाद की घटना का खुलासा हुआ. न्यूज रिपोर्टस् के मुताबिक महिला विधवा है और उनका एक बेटा भी है. 2013 में शादी के बाद पति की रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. इसके बाद उसकी मुलाकात एक युवक से हुई जिसने खुद का नाम अभिषेक बताया. जबकि अभिषेक का सही नाम सद्दाम पुत्र सलीम उर्फ इशहाक था. अभिषेक बनकर आरोपी ने महिला को बच्चे की अच्छी देखभाल का झांसा देकर प्रेम जाल में फसा लिया.
उसने पहले उसे शादी का झांसा दिया और फिर उसके साथ जबरन संबंध बनाए. आरोपी के दिमाक में बसे जिहाद को इस तरह से समझिए कि उसने महिला की अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया. जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने इस्लाम धर्म अपनाने की शर्त रख दी.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट के हस्तक्षेप पर SC-ST ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस घटना ने पूरे समाज को शर्मसार करके रख दिया.
घटना 8. कन्नौज में दो पहचानपत्रों पर अलग-अलग नाम से हुआ खुलासा (6 जनवरी 2025)
इसी तरह 6 जनवरी को कन्नौज और सुल्तानपुर में लव जिहाद की अलग-अलग घटनाओं का खुलासा हुआ. कन्नौज में 9 साल पहले 2015 में फरमान ने अजय चौहान बनकर महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर भागकर शादी की. दोनों शादी के बाद गाजियाबाद में रहने लगे. गाजियाबाद में महिला को अजय की हकीकत का पता चल. शादी के बाद जब भेद खुला तो फरमान उर्फ अजय ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी बीच उसने दो बेटियों को भी जन्म दिया. किसी तरह 9 साल बाद उसके चंगुल से छूटकर भागी महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी.
घटना 9. AAP के पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान का सोनू बनकर लव जिहाद (7 जनवरी 2025)
वहीं, सुल्तानपुर में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान पर आरोप लगा कि करीब 15 माह से उसने अपना नाम सोनू बताकर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली हिन्दू युवती से नजदीकियां बढ़ाईं. पिछले 20 अगस्त को जब वह मिलने आई तो उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया. और वीडियो बनाकर उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष को कोर्ट में पेश किया और 7 जनवरी को जेल भेज दिया।
घटना 10. सिपाही बादशाह खान ने किया वर्दी को शर्मसार (1 जनवरी 2025)
इस साल हुई लव जिहाद की दसवीं या घटना राजधानी लखनऊ से जुड़ी है. इस घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं महिलाओं की सुरक्षा में तैनात पुलिस का सिपाही ही है. जिसकी करतूत से पूरा पुलिस महकमा शर्मसार है. ऑप इंडिया की खबर के मुताबिक सिपाही बादशाह खान पर आरोप लगा कि उसने नर्सिंग छात्रा के साथ अमित बनकर दोस्ती गाँठी. पीड़िता ने बताया कि 2015 में अमित उर्फ बादशाह खान UP पुलिस में कॉन्स्टेबल बन गया. लेकिन पहचान अभी भी छिपी रही. इसी बीच उसका निकाह हो गया. जब पीडिता को इसकी जानकारी हुई तो उसने दूरी बना ली. लेकिन जिहादी ने पत्नी से तलाक का झांसा देकर 2024 तक उससे संबंध बनाए रखे. इसी बीच आरोपी ने पीड़ित से पैसा उधार मांगे. और 55 लाख रुपये हड़प लिए… जब UPI के जरिए 50,000 रुपये भेजने के दौरान पीड़िता को उसकी असली पहचान पता चली. तब उसने सवाल जवाब किये. जिसपर आरोपी ने इस्लाम धरम कबूल करने का दबाब बनाया और इनकार करने पर अपनी बीवी संग मिलकर नर्सिंग छात्रा के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दी.
घटना 11. बरेली में लव जिहाद मामले में कोर्ट का आदेश (2 जनवरी 2025)
साल शुरू होते-होते सुप्रीम कोर्ट ने ‘लव जिहाद’ मामले में बरेली कोर्ट द्वारा मुस्लिम समुदाय पर की गई टिप्पणियों को हटाने से इंकार किया था. कहा था अगर साक्ष्य के आधार पर कुछ टिप्पणियां की गई हैं, तो उन्हें हटाया नहीं जा सकता.
यह मामला बरेली की एक हिन्दू छात्रा से जुड़ा था. छात्रा ने आरोप लगाया कि एक मुस्लिम युवक जो उसके साथ कोचिंग पढ़ने आता था वो अपना नाम आनंद बताता था और हाथ में कलावा भी बांधता था, उसने उसे शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया और 13 मार्च 2022 को राधाकृष्ण मंदिर में सिंदूर भरकर अपनाया था. लेकिन बाद में आरोपी ने होटल में उससे शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. जब छात्रा आनंद के घर पहुंची तो उसे उसके मुस्लिम होने का पता चला. आनंद बने जिहादी आलिम और उसके परिजनों ने छात्रा पर गर्भपात का दबाव डाला और मना करने पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए घर से निकाल दिया. यही नहीं 11 मई 2025 को एक नर्सिंग होम में जिहादी आलिम ने पीड़िता का गर्भपात भी करवा दिया. कोर्ट ने आलिम को दुष्कर्म और गर्भपात का दोषी पाते हुए उम्रकैद और 10 साल की सजा सुनाई.
बरेली कोर्ट ने कहा कि ये मामला लव जिहाद के माध्यम से अवैध धर्मांतरण का मामला है और चेतावनी दी कि ऐसे मामलों से देश की एकता और अखंडता को खतरा हो सकता है. लव जिहाद में मुस्लिम पुरुष शादी के माध्यम से इस्लाम में धर्मांतरण के लिए हिंदू महिलाओं को निशाना बनाते हैं. जैसे कि मोहम्मद आलिम ने अपना नाम आनंद बताकर पीड़िता को धोखे में रखकर उससे शादी की और दुष्कर्म किया.
यही नहीं कोर्ट ने कहा लव जिहाद के लिए काफी मात्रा में पैसे की जरूरत होती है. जिसमें विदेशी फंडिंग के तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता. इसके जरिये देश में पाकिस्तान-बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करने की साजिश रची जा रही है. इसका मकसद डिमोग्राफी बदलना और अंतरराष्ट्रीय तनाव को भड़काना है. इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
देश में बढ़ती लव जिहाद की घटनाओं को लेकर आपके क्या विचार हैं हमें कॉमेंट में जरूर बताएं. वहीं क्या अब नए कानूनों में इसको लेकर किये गए ठोस प्रावधान इसपर अंकुश लगा पाएंगे ?
ये भी पढ़ें: महाकुंभ पर विपक्ष का नकारात्मक एजेंडा! आखिर क्या है विवादित बयानों के पीछे की राजनीति? पढ़ें रिपोर्ट…