नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमतों में आज भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. 19 फरवरी को सोने के दाम में 740 रुपए की बढ़त हुई है. कीमतें बढ़ने के बाद सोना अब 86,430 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जोकि ऑल टाइम हाई है. वहीं, चांदी के भाव में भी 977 रपए की बढ़त दर्ज की गई है. दाम में उछाल के बाद चांदी के दाम 97,000 रुपए तक पहुंच गए हैं. ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन- IBJA की तरफ से जारी किए गए हैं.
कीमतें बढ़ने के बाद सोना इस साल अब तक 10,690 रुपए तक महंगा हो चुका है, जबकि चांदी 1,093 रुपए तक कि महंगी हो चुकी है. 31 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत 75,740 रुपए प्रति 10 ग्राम तक थी. वहीं, चांदी के दाम 86,017 रुपए प्रति किलो थी. 31 जनवरी 2025 को सोने का दाम 82,165 रुपए प्रति 10 ग्राम था. उधर, 1 किलो चांदी की कीमत आज 967 रुपए के उछाल के साथ 97,000 रुपए प्रति किलो हो गई है.
दिल्ली में 22 कैरेट सोने के दाम 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 87,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में 22 कैरेट सोने के भाव 80,350 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सैने के भाव 87,650 रुपए प्रति 10 ग्राम है. बात करें अगर कोलकाता की तो यहां पर 22 कैरेट सोने के रेट 80,350 रुपए प्रति 10 ग्राम और 44 कैरेट सोने के रेट 87,650 रुपए प्रति तोला है. वहीं, मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड के रेट 80,350 प्रति तोला और 44 कैरेट गोल्ट के रेट 87,650 रुपए प्रति तोला है.
जानकारों का कहना है कि इस साल सोने कीमत 90 हजार रुपए तक पहुंच सकती है. इसके दामों में जो गिरावट होनी थी वो हो चुकी है. उधर, गोल्ड ETF में भी निवेश बढ़ रहा है. इसके कारण भी सीने की मांग में बढोत्तरी बढ़ी है. इससे भी साल के अंत तक सोना 90 हजार रुपए तक जा सकता है. सोने के एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड-BIS हॉलमार्क का ही सोना खरीदना चाहिए.