नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज स्मार्ट फोन कंपनी एप्पल आज अपना सबसे किफायती स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है. इस फोन की लॉन्चिंग पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनी अपना सबसे सस्ता मॉडल iPhone SE-4 को लॉन्च करने जा रही है. सोशल मीडिया X पर कंपनी के CEO टिम कुक ने इस फोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है.
एप्पल कंपनी के CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया X पर iPhone SE-4 की एक एक वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो में एपल का लोगो सिल्वर रंग का दिखाई दे रहा है. वहीं, टीम कुक ने अपने द्वारा किए गए पोस्ट में आगे लिखा कि ‘नए फैमिली मेंबर से मिलने के लिए सभी लोग तैयार हो जाइए. हालांकि उनकी ओर से किसी उत्पाद का नाम नहीं बताया गया था. फिरभी लोग नए आईफोन SE-4 के लॉन्चिंग की ही कयास लगा रहे हैं.
बाजार के जानकारो का कहना है कि एपल कंपनी का ये स्मार्ट फोन मार्केट में मौजूद एपल I-PHONE के अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले काफी सस्ता फोन हो सकता है. आईफोन SE 4 के दाम करीब 43,000 रुपए तक की रहने की बात भी कही जा रही है. बताया ये भी जा रहा है कि एप्पल कंपनी की ओर से नए पॉवर बीट्स प्रो के 2 ईयर बड्स, M-4 मैकबुक एयर, M-3 आईपैड एयर भी पेश कर सकती है. इसके अलावा 11वीं जनरेशन का आईपैड भी लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- आज से होगा ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आगाज, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत
बता दें कि नए आईफोन SE-4 की लॉन्चिंग बायोनिक A-18 प्रोसेसर के साथ हो सकती है. अगर बात करें I-PHONE-16 में भी बायोनिक A-18 चिपसेट का प्रयोग किया गया है. इससे स्मार्टफोन काफी फास्ट और स्मूदनेस के साथ काम करता है. I-PHONE- SE 4 में I-PHONE-16 सीरीज की तरह ही 8GB RAM का प्रयोग भी किया जा सकता है. इसके अलावा I-PHONE- SE 4 आईफोन में 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. इसके अलावा इस फोन में I- 48MP का सिंगल कैमरा हो सकता है और ये फोन के पीछे फ्लैश लाइट के साथ होगा. वहीं, सेल्फी कैमरा 12MP का होगा.