ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बुद्धवार से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला. आज ग्रुप-A की टीम न्यूजीलैंड और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. साल 2000 में न्यूजीलैंड ने ये ट्रॉफी जीती थी. वहीं, इस टूर्नामेंट के इतिहास में न्यूजीलैंड पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है.
इन दोनों टीमों का इसी महीने 14 तारीख को आखिरी बार आमना-सामना हुआ था. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज का फाइनल हराकर खिताब जीता था. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच खेला जाएगा. सभी मैच वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. सभी टीमों को दो गुप में बांटा गया है. ग्रुप-A में चार टीम और ग्रुप-B में 4 टीम. ग्रुप स्टेज के समाप्त होने के बाद दोनों ग्रुप से पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल मैच खेलेगी.
ग्रुप-A में भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को रखा गया है. वहीं, ग्रुप-B में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को रखा गया है. ग्रुप स्टेज के 12 मैच 2 मार्च तक खेले जाएंगे. दोनों ग्रुप में 6-6 मैच होंगे. वहीं, 4 मार्च को पहला और 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है, जबकि 9 मार्च को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. UAE के 1 और पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में दुबई, कराची, रावलपिंडी और लाहौर में 3-3 मैच खेले जाएंगे. भारत अपने तीनों मैच दुबई में ही खेलेगा.
ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने किया ताज का दीदार, गाइड से जाना ताजमहल का इतिहास
वहीं, अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल जीतती है तो वो अपना आखिरी मुकाबला दुबई में ही खेलेगी. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर में होना है. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय समय के नुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे. 19 फरवरी से 2 मार्च तक ग्रुप स्टेज में हर दिन एक मैच खेला जाएगा. अगर ग्रुप स्टेज में मुकाबला टाई हुआ तो सुपर ओवर से निर्णय निकाला जाएगा. दोनों टीम 1-1 ओवर की बैटिंग करेंगी. इसमें जिस टीम का रन ज्यादा होगा उसे ही विजेता घोषित किया जाएगा.