प्रयागराज; 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ महाकुंभ मेले में लगातार फिल्मी सितारों का आगमन जारी है. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के अभिनेता व अभिनेत्री महाकुंभ पहुंचकर पवित्र स्नान कर रहे हैं. इसी क्रम में बीते बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर महाकुंभ पहुंची. यहां पहुंच कर उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की.
बता दें कि आज हम इस रिपोर्ट में उन अभिनेता व अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंच कर पवित्र स्नान किया, और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
कबीर खान– फिल्म डायरेक्टर कबीर खान 28 जनवरी को महाकुंभ पहुंचे थे. यहां पहुंच कर उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी. डुबकी लगाने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ‘यहां आकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. यह महाकुंभ मेला किसी एक धर्म व जाति का नहीं है. यह मेला हमारे देश की धार्मिक सभ्यता को दर्शाता है.
रेमो डिसूजा– बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा हाल ही में अपनी पत्नी लिजेल और बच्चों के साथ महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान वो काले लिबास में नजर आए. रेमो ने ना सिर्फ गंगा में डुबकी लगाई बल्कि वहां नाव की सवारी भी की.
गुरु रंधावा– पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा 24 जनवरी को महाकुंभ पहुंचे थे. यहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. कुंभ से एक तस्वीर शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा था कि,”प्रयागराज में मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला.”
सपना चौधरी– एक्ट्रेस और फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी हाल ही में महाकुंभ में पहुची थी. महाकुंभ पहुंचकर उन्होंने पवित्र स्नान किया. स्नान करने के बाद उन्होंने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया.
अदा शर्मा- बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी महाकुंभ पहुंचकर गंगा में पवित्र स्नान कर चुकी हैं. स्नान करने के बाद उन्होंने कहा कि मन को बहुत शांति मिल रही, यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. साथी ही उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
अनुपम खेर– बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी महाकुंभ में शिरकत कर चुके हैं. अनुपम खेर ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. जिसके बाद उन्होंने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया था.