बलिया: मंगलवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाड़ी संख्या 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. ये ट्रेन बलिया से लोकमान्य तिलक तक जा रही थी. मौके पर GRP, RPF जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौजूद रही. अहतियात के तौर पर सभी यात्रियों को तत्काल ट्रेन से नीचे उतारा गया. उसके बाद ट्रेन की गहनता से तलाशी ली गई.
बता दें कि GRP और RPF को कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी. ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर पहुंचते के बाद सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सभी यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा गया. उसके बाद GRP, RPF, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की सघनता से तलाशी ली. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता के साथ हर बोगी को चेक किया. साथ ही हर संदिग्ध सामान की तलाशी ली. रेलवे प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां की हर गतविधि पर पैनी निगाह रखी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक इससे पहले 26 मार्च 2024 को भी कामायनी एक्सप्रेस में ही इसी तरह से बम रखे होने की सूचना मिली थी. तब आनन-फानन में ट्रेन को उत्तर प्रदेश के उस दौरान भी जंघई स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस को रोका गया था. तब भी GRP, RPF, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की सघन तलाशी ली थी. जांच एजेंसियों ने उस समय करीब तीन घंटे तक ट्रेन की जांच-पड़ताल की गई थी, लेकिन तब भी ये खबर झूठी साबित हुई थी.
ये भी पढें- सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को लगाई फटकार, कहा- इनके दिमाग में गंदगी भरी है
इसके अलावा गाजीपुर में रेलवे स्टेशन से जाने वाली काशी एक्सप्रेस में भी बम होने की भ्रामक खबर फेली थी. इसके बाद रेलवे प्रशासन की ओर से काशी एक्सप्रेस को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया गया था. GRP, RPF और स्थानीय पुलिस ने यात्रियों को ट्रन से नीचे उतार कर डॉग स्क्वॉड की मदद से हर एक बोगी की गहनता से तलाशी ली थी, लेकिन तब भी ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. उसके ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया था.