मुरादाबाद; अभद्र टिप्पणी मामले में बीते सोमवार को रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा अदालत में हाजिर नहीं हुईं. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश होने का अनुरोध किया है. इस बिंदु पर आरोपी पक्ष की तरफ से एतराज किया गया. अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तिथि निर्धारित की है.
ये है मामला
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे. आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी.
इन लोगों पर दर्ज कराई गई थी FIR
वहीं, इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह की अदालत में की जा रही है. विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि सोमवार को जयाप्रदा कोर्ट में हाजिर नहीं हुई.
यह भी पढें: त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से अचानक निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप, टली बड़ी घटना