नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. 18 फरवरी को 24 कैरेट सोनें के दाम में करीब 471 रुपए तक बढ़े हैं. दाम बढ़ने के बाद सोना करीब 85,725 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. हालांकि चांदी की कीमतों में ज्यादा खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. 13 रुपए की उछाल के बाद चांदी 95.959 रुपए प्रति किलो तक हो गई है.
बता दें कि इससे पहले इसका दाम ₹95,946 प्रति किलो था. हालांकि 23 अक्टूबर 2024 को चांदी के रेट 99,151 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे. 14 फरवरी को सोने की कीमतें 86,089 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थीं, लेकिन उसके बाद से इसके दामों में हल्की नरमी देखी गई. हालांकि अब सोने की चमक एक बाऱ फिर बढ़ गई है. जानकारों का कहना है कि इस साल सोने की कीमतें 90,000 रुपए तक पहुंच जाएंगी.
इस साल की बात करें तो सोना 1 जनवरी से अब तक करीब 9,563 रुपए तक महंगा हो चुका है. साल की शुरुआत में 76,162 रुपए की कीमत पर बिक रहा सोना अब 85,725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं, चांदी भी अपनी कीमतों की बढ़ोत्तरी में पीछे नहीं है. इस साल चांदी के दाम 9,942 रुपए बढ़कर 95,959 तक पहुंच गए हैं. जानकारों का कहना है कि अगर वैश्विक बाजार में अनिश्चितता जारी रहती है तो सोने और चांदी के दामों में और भी बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ं- टेस्ला के भारत आने के प्रयास तेज, कंपनी ने निकाली 13 पदों पर भर्तियां
दिल्ली में 22 कैरेट सोने के दाम 79,850 रुपए और 24 कैरेट सोने के दाम 87,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए है. वहीं, मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 79,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने के रेट 86,950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, कोलकाता में 22 कैरेट सोने के भाव 79,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने के भाव 86,950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, बात करें अगर चेन्नई की तो यहां 22 कैरेट सोने के दाम 79,700 रुपए प्रति 1 तोला है, जबकि 10 24 कैरेट सोने के भाव 86,950 रुपए प्रति 1 तोला है.