जौनपुर; जिले की अटाला मस्जिद विवाद में एक नया मोड़ आया है. आज मंगलवार को जिला जज कोर्ट में होने वाली सुनवाई को आगे बढ़ाते हुए 15 अप्रैल की तारीख तय की गई है. यह सुनवाई वक्फ बोर्ड द्वारा दायर की गई निगरानी याचिका पर होगी, जिसमें मस्जिद के क्षेत्राधिकार का मुद्दा प्रमुख है.
मस्जिद को खाली करवाने की मांग की गई
गौरतलब है कि विवाद की शुरुआत स्वराज वाहिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा द्वारा दायर एक वाद से हुई, जिसमें मस्जिद को खाली करवाने की मांग की गई थी. मुस्लिम पक्ष ने इस केस की विश्वसनीयता को चुनौती दी, लेकिन सिविल जज जूनियर डिवीजन ने 22 अक्टूबर को उनकी अर्जी खारिज कर दी थी.
मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी
इसके बाद मुस्लिम पक्ष की ओर से वक्फ बोर्ड ने जिला जज कोर्ट में निगरानी याचिका दाखिल की, जिस पर स्वराज वाहिनी ने आपत्ति दर्ज कराई है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 18 फरवरी की तारीख निर्धारित की थी. अब इस संवेदनशील मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी, जिसमें दोनों पक्षों के बीच गंभीर बहस की संभावना है.
फैसला हमारे पक्ष में आएगा.
इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए हिंदू स्वराज वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट न्यायालय ने पूजा की अवधारणा को लेकर सुनवाई चल रही है. इसी के तहत यहां भी इस मामले की सुनवाई चल रही है, जिसके लिए अगली तिथि 15 अप्रैल कोर्ट ने निर्धारित की है. बड़ा मामला होने के नाते यह जनसुनवाई का विषय है.
यह भी पढें: महाकुंभ से लौटकर काशी और रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे भक्त, जानिए राम मंदिर में कितना आया दान
किसी एक धर्म सम्प्रदाय से जुड़ा हुआ मामला नहीं है. इस मामले में तमाम लोगों की गवाह, सबूत और साक्ष्य आने हैं. जिसके चलते मामला लंबा चलेगा. जिस तरह से कोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा है, मुझे पूरी उम्मीद है कि फैसला हमारे ही पक्ष में आएगा.
इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार