नई दिल्ली: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के भारत आने की कवायदें तेज हो गई हैं. इसी के तहत टेस्ला की ओर से भारत में अलग-अगल पदों के लिए हायरिंग भी शुरू कर दी गई है. इन पदों में व्यवसाय संचालन विश्लेषक और ग्राहक सहायता विशेषज्ञ के पद भी शामिल हैं. कंपनी पदों पर भर्तियां मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के लिए कर रही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में अमेरिका की यात्रा की थी. यात्रा के दौरान उन्होंने अमेरिका के अरबपति एलन मस्क के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद टेस्ला की ओर से बताया गया कि जल्द ही वो भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है. इसी के तहत टेस्ला कंपनी ने 17 फरवरी को लिंक्डइन पर 13 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसमें कस्टमर सर्विस और बैकएंड ऑपरेशंस से जुड़े करीब 13 पद शामिल हैं.
हालांकि अमेरिका की दिग्गज कार कंपनी टेस्ला और भारत के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन अधिक इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से टेस्ला भारत नहीं आ रही थी. फिलहाल अब भारत की ओर से इंपोर्ट ड्यूटी को घटाकर कम कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक भारत ने अब करीब 35 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी को घाटकर 110 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक कर दिया है. इसके बाद टेस्ला अब भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी की ओर से जमीन की तलाश भी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- 8 साल बाद होने जा रहा ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट, क्या 2029 के बाद भी रहेगा जारी !
टेस्ला कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि उसका प्रयास ऑटोमोटिव हब वाले प्रदेशों में प्लांट लगाने की है. इसके लिए कंपनी तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र को प्राथमिकता दे रही है. कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि अमेरिकी बाजार में टेस्ला की 6 इलेक्ट्रिक कारें बेची जा रही हैं. इन कारों की शुरुआती कीमत करीब 26 लाख रुपए है. ये कारें पूरी चार्ज होने पर करीब 535 किलोमीटर तक चलती हैं.