आयोध्या; राम नगरी अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीते सोमवार को राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी. इसी बीच परिसर में अचानक से एक ड्रोन आ गिरा, जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ जैसी स्थित बन गई. वहीं, मंदिर परिसर में मौजूद पुलिस ने ड्रोन को तुरंत कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई.
भगदड़ मचाने की कोशिश की गई
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार शाम सात बजे श्रद्धालु मंदिर परिसर श्री रामलला के दर्शन-पूजन के लिए कतार लगाकर खड़े थे. तभी किसी ने श्रद्धालुओं के ऊपर ड्रोन गिरा दिया. जिससे श्रद्धालुओं में हलचल मच गई. वहीं, पुलिस टीम का कहना है कि शायद यह भगदड़ मचाने की कोशिश थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिस किसी ने भी यह हरकत की है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
सुबह से ही भक्तों का लगा है तांता
अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे शहर की पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था पर अत्यधिक दबाव पड़ा. इसी क्रम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हजारों वाहन शहर से 25 किलोमीटर दूर रोक दिए गए. इससे यात्री निराश और परेशान थे. भारी भीड़ के कारण राम मंदिर, जन्मभूमि पथ और हनुमान गढ़ी समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली सड़कें खचा-खच भरी हुई थीं.