उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा, जिसमें वंदे मातरम् के साथ संयुक्त सदन की बैठक होगी. विधानसभा मंडप में होने वाली संयुक्त बैठक में सभी विधायक (MLA) और विधान परिषद सदस्य (MLC) मौजूद रहेंगे. वंदे मातरम के बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जो इस बार विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पढ़कर सुनाया जाएगा.
पिछले वर्षों में राज्यपाल अपना अभिभाषण स्वयं पढ़कर सुनाती थीं, लेकिन इस बार यह जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष को दी गई है. विपक्ष ने इस बदलाव को लेकर पहले ही प्रतिक्रिया दी है. सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों द्वारा विधानसभा सत्र में हंगामा किए जाने के आसार हैं.
मुख्य विपक्षी दल सपा के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है. सपा का आरोप है कि सरकार जनता की समस्याओं से ध्यान हटा कर केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में लगी है. सपा के अलावा कांग्रेस और बसपा के विधायक भी बजट सत्र के दौरान योगी सरकार को घेर सकते हैं.
विधानसभा के इस सत्र में सरकार की नीतियों को लेकर गर्मा-गर्मी देखी जा सकती है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर यूपी सरकार को घेर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासनिक बदइंतजामियों के चलते यह घटना हुई है. कुल मिलाकर, अगर देखा जाए तो आज विधानसभा का राजनीतिक माहौल गर्म होने वाला है. जिसका असर प्रदेश की राजनीति पर भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 19 तारीख को दिल्ली के नए CM के नाम का ऐलान, 20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण समारोह
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. विधानभवन के आसपास पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही ATS जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर मोर्चा संभाल लिया है.