प्रयागराज; महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है. आज सोमवार की शाम 4 बजे तक 1.08 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, अभी भी श्रद्धालुओं का निरंतर गंगा घाटों पर आगमन जारी है. घटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
शाम 4 बजे तक 1.08 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
अपर मेला अधिकारी महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि संगम के घाटों पर आज सोमवार तड़के से स्नान जारी है. शाम 4 बजे तक 1.08 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अभी भी श्रद्धालुओं का संगम स्नान के लिए तांता लगा हुआ है. प्रयागराज की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ रही है.
अब तक 52.96 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ में अब तक 52.96 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा कर रिकार्ड बनाया है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्नान घाटों पर बचाव राहत दल, जल पुलिस एवं गोताखोर निगरानी रखे हुए हैं. भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को हटाने के लिए लगातार आवाज लगाते हुए बाहर निकाला जा रहा है.
यह भी पढें; महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 में लगी आग, कई पंडाल जलकर राख, दमकल विभाग ने पाया काबू