नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भाजपा, मुख्यमंत्री के नामों की तलाश में जोरशोर से जुट गई है. जानकारी के मुताबिक जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाने की बात चल रही है. इसके लिए 19 फरवरी को पार्टी विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है. इस बैठक में सीएम के नाम का चयन किया जाएगा. इसके बाद 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाएगी.
दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम की तरीख 19 फरवरी तय की गई थी, लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया गया है. दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी हुई है. ऐसे में बीजेपी की ओर से इस समारोह को भव्य रूप देने की कोशिश की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा के कई शीर्ष नेता और कई बड़ी विदेशी हस्तियां और राजनयिक शामिल होंगे. इसके अलावा कई उद्योगपति, फिल्मी जगत की हस्तियां, क्रिकेट खिलाड़ी समेत देशभर के कई संत और महंत भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. बीजेपी की ओऱ से बताया जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के 12 से 16 हजार स्थानीय निवासियों को भी आमंत्रित किया गया है.
बीजेपी ने इस पूरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम की जिम्मेदारी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को सौपी है. यही दोनों शपथ ग्रहण समारोह को सुरक्षित और भव्य बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में 6 नाम सबसे आगे चल रहे हैं, जिनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और शिखा राय का नाम सबसे आगे है. इसके बाद रेखा गुप्ता, करनैल सिंह, हरीश खुराना, मनजिंदर सिंह सिरसा, कैलाश गहलोत, नीरज बैसोया, रविंदर सिंह नेगी, अभय वर्मा, अरविंदर सिंह लवली, मोहन सिंह बिष्ट और कपिल मिश्रा के नाम की चर्चा भी तेज है.
बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हुए थे. 8 फरवरी को मतगणना हुई थी. मतगड़ना में बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 48 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस बार आम आदमी पार्टी (आप) को सीधे मुकाबले में करारी शिकस्त दी है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा की कुल 22 सीटें ही मिली हैं. वहीं, देश की सबसे पुरानी कही जाने वाली राजनीतिक पार्टी कांग्रेस अपना एक भी खाता नहीं खोल सकी है.