महाकुंभ नगर; उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर कोई पहुंच कर पवित्र स्नान कर रहा है. इसी क्रम में आज शनिवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सपरिवार सही महाकुंभ पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. जिसके बात उन्होंने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया.
संगम में स्नान करने की इच्छा पूरी हुई- चिराग
इस अवसर पर उन्होंने ने कहा, ‘मैं पूरी श्रद्धा के साथ अपने परिवार के साथ यहां आया हूं. बीते कई दिनों से मन में ये था कि महाकुंभ में जाकर हम लोग भी स्नान करें. विश्वास रखता हूं आस्था रखता हूं और उम्मीद करता हूं कि जो लोग यहां पर आएं जिन्होंने भी स्नान किया भगवान उनके जीवन में खुशियां दे, तरक्की दे. हमारा देश प्रदेश खुशहाल बनें.
इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन आसान नहीं
वहीं, जब मीडिया वालों ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर चिराग से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन कोई आसान काम नहीं है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से इंतजाम किया है वह तारीफ के काबिल है. मैं दुआ करता हूं कि जो लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर महाकुंभ में आए हैं उनकी इच्छाएं पूरी हो.
यह भी पढें: प्रयागराज से कोलकाता जा रही बस पर उपद्रवियों ने किया पथराव, कई श्रद्धालु हुए घायल!