प्रयागराज में महाकुंभ मेला जारी है. यहां प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर संगम में स्नान पर पुण्य के भागी बन रहे हैं. योगी सरकार ने सुरक्षा से लेकर स्वच्छता के व्यापक इंतजाम किए हैं. हालांकि, फिर भी विपक्षी दल के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं. समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने तो सदन में संगम के जल को देश का सबसे गंदा पानी करार दिया था. लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक युवक संगम के जल का pH मान चेक करता है, जो शुद्ध पाया जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
This video is a tight slap on people like Jaya Bachchan who think that Mahakumbh is polluting Maa Ganga river 🤡 pic.twitter.com/jnhmptGjfi
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) February 15, 2025
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति संगम में स्नान करने के दौरान, वहां के जल का pH (पावर ऑफ हाइड्रोजन) मान जांचने वाला एक केमिकल लेकर जाता है. वह संगम की धारा से एक गिलास जल लेकर उसमें केमिकल मिलाता है. जल में जैसे की रसायन मिलता है, तो उसका रंग नीला हो जाता है. यह नीला रंग संगम के जल के शुद्ध होने का प्रमाण है.
pH होता है जल की गुणवत्ता का सूचकांक
दरअसल, जल की शुद्धता को मापने की ईकाई pH मान है. pH मान 0 से लेकर 14 तक होता है. अगर किसी जल का pH मान 0 से लेकर 6 के बीच है, तो वह जल अम्लीय होता है. यानी यह पानी पीने से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. वहीं, यदि जल का pH 7 होता है, तो वह जल तटस्थ होता है. वहीं 8 से लेकर 14 तक pH मान वाला जल क्षारीय होता है, जो पीने योग्य माना जाता है. 8 से लेकर 14 तक pH मान वाला जल, शुद्धता मापने वाले रसायन के मिलाने पर क्रमश: हल्का नीला, गहरा नीला और pH मान 14 तक पहुंचते-पहुंचते पर्पल कलर का हो जाता है. जो उसके शुद्धता का प्रमाण है.
आप pH मान स्केल से जल की गुणवत्ता को समझ सकते हैं.
गंगा जल है सबसे शुद्ध जल
सनातन धर्म में गंगा जल को सबसे शुद्ध जल माना जाता है. यही कारण है कि लोग गंगा स्नान करने के बाद, वहां से जल अपने घरों को लेकर जाते हैं, जो पूजा में उपयोग किया जाता है. सामान्य जल को अगर आप एक बोलत में भरकर रख दें, तो धोड़े दिनों बाद उसमें कीड़े पड़ जाते हैं. जबकि गंगा जल बोतल में सालों तक रखा रहता है, उसमें कोई अशुद्धि नहीं आती है. यह भी गंगा जल के पवित्रता का एक प्रमाण माना जा सकता है.