अयोध्या; मिल्कीपुर उपचुनाव में जबरदस्त जीत मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. वहीं, मिल्कीपुर में सीएम योगी के किए गए वादों के मुताबिक, अब उनको पूरा करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जीत के बाद से क्षेत्र के एक शिव मंदिर में विकास कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है. जल्द ही यह मंदिर भी अयोध्या के पौराणिक पृष्ठभूमि में शामिल हो जाएगा.
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा की तस्वीर संवारने की तैयारी चल रही है. इस कड़ी में अब तक 54 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. क्षेत्र के रामपुरवा के प्राचीन शिवाला मंदिर में बड़ी ही तेजी विकास कराया जा रहा है.
मंदिर में कराए जा रहे हैं ये कार्य
प्राचीन शिवाला शिव मंदिर फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है. टॉयलेट निर्माण व यात्री निवास के छत का कार्य प्रगति पर है. गेट के फाउंडेशन का कार्य चल रहा है. परिसर में ग्रेनाइट फ्लोरिंग और सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का कार्य चल रहा है.
जून 2025 तक पूरा हो जाएगा कार्य
पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 1.73 करोड़ का है. 29 जुलाई 2024 में इसका कार्य प्रारंभ हुआ था. जून 2025 में हर हाल में कार्य पूरा हो जाएगा.
यह भी पढें: प्रयागराज से कोलकाता जा रही बस पर उपद्रवियों ने किया पथराव, कई श्रद्धालु हुए घायल!
इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार