ICC चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया शनिवार को ICC चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लिए दुबई के लिए रवाना हो गई है. भारतीय टीम दो हिस्सों में दुबई पहुंचेगी. पहली शिफ्ट मॆं टीम के हेट कोच गौतम गंभीर और टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अलावा वॉशिंगटन सुंदर, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शुबमन गिल दुबई के लिए रवाना हुए हैं. वहीं, भारतीय टीम का दूसरा बैच भी जल्द ही रवाना होगा.
बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत 19 फरवरी से होगी और पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के मैदान में खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे और भारतीय टीम की पहली भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. ये मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी और दोनों टीमों के बीच का ये हाईवोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई में खेजा जाएगा. वहीं, विश्व के सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है.
इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी और दोनों के बीच का ये मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा.ये टूर्नामेंट 19 दिन तक चलेगा. इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. अगर टीम इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचती है तो वो अपना आखिरी मैच भी दुबई में ही खेलेगी. हालांकि इस टूर्नामेंट के बाकी 10 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए अलग से रिजर्व डे भी रखा गया है.
ये भी पढ़ें- ISPL के दूसरे क्वालीफायर मैच में श्रीनगर की शानादार जीत, माझी मुंबई से होगा फाइनल मुकाबला
ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है.