प्रयागराज: शुक्रवार देर रात बिहार के औरंगाबाद के पास प्रयागराज से कोलकाता जा रही एक तीर्थयात्री बस पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया. यह हमला तब हुआ जब प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालु कोलकाता वापस जा रहे थे, तभी अचानक से कुछ उपद्रवियों ने बस पर पथराव कर दिया. जिससे बस में सवार कई श्रद्धालु चोटिल हो गए.
बता दें, इन दिनों महाकुंभ में धर्म और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. दुनियाभर में महाकुंभ की भव्यता, दिव्यता की चर्चाएं हैं. विदेशी श्रद्धालुओं में भी महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह है. हालांकि, इन सबके बीच कुछ अराजक तत्व ऐसे भी है जो महाकुंभ को बदनाम व असफल करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
A pilgrim bus traveling from Prayagraj to Kolkata was attacked near Aurangabad,Bihar. Miscreants hiding behind bushes pelted stones at the bus.
Certain anti-India forces are trying hard to disrupt this grand Hindu gathering of #MahaKumbha . However, they will not succeed. pic.twitter.com/1OwoiLf0Qm
— Dilip Ghosh (Modi Ka Parivar) (@DilipGhoshBJP) February 15, 2025
इसी क्रम में कल यानी की 14 फरवरी की देर रात एक बस प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर कोलकाता के लिए वापस जा रही थी. बस जैसे ही बिहार के औरंगाबाद के पास पहुंची तभी अचानक से झाड़ियों के पीछे छिपे कुछ उपद्रवियों ने बस पर पथराव कर दिया. बस पर पथराव करने से बस में सवार कई श्रद्धालु चोटिल हो गए.
मीडिया से बात करते हुए बस में सवार श्रद्धालुओं ने कहा कि कुछ भारत विरोधी, सनातन विरोधी लोग इस भव्य, दिव्य महाकुंभ को बाधित करने की पुरजोर कोशिश निरंतर कर रहे हैं. लेकिन, वह लोग सफल नहीं होंगे.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह पथराव किसने किया है. किस मंशा से किया है. इसकी अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. मामले में जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.