मुंबई: ISPL-2025 (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) के सीजन-2 के दूसरे क्वालीफायर राउंड के रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को श्रीनगर ने 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही श्रीनगर ISPL के सीजन-2 के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली दूसरी टीम भी बन गई है. टूर्नामेंट का आखिरी मैच 15 फरवरी यानी को श्रीनगर और माझी मुंबई के बीच खेला जाएगा.
बता दें कि टॉस जीतने के बाद श्रीनगर ने हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीनगर के सामने 89 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में श्रीनगर की टीन ने 2 विकेट खोकर 8 गेंद शेष रहते 92 रन बनाए थे. इसके बाद अब आखिरी मुकाबला आज श्रीनगर और माझी मुंबई के बीच खेला जाएगा.
इस मुकाबले में हैदराबाद की शुरुआत बहुत ही खराब रही. टीम ने 24 रन पर ही अपने 5 विकेट खो दिए थे. टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरे किसन सातपुते ने 6 रन और पदमेश म्हात्रे 5 रन रन बना कर आउट हो गए. उसके बाद , आकाश जांगिड़ डक पर आउट हुए. इसके बाद आगे आने वाले बल्लेबाज परबजोत सिंह ने 2 रन बनाए और विश्वजीत ठाकुर 10 रन बनाकर वापस हो गए. इस मैच में श्रीनगर के राजेश सोरते ने हैदराबाद के 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें- न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की सेवाएं बाधित; RBI ने लेनदेन पर लगाई रोक! ग्राहकों की लगी कतार
इस मुकाबले में हैदराबाद टीम का 6वां ओवर श्रीनगर के लिए गेम चेंजर रहा. श्रीनगर के बल्लेबाजों ने इसी ओवर में 4 छक्के के साथ 29 रन एकत्रित किए. हालांकि श्रीनगर की टीम इस ओवर से पहले थोड़ा परेशानी में दिख रही थी. वहीं, 5 ओवर खत्म होने के बाद श्रीनगर की टीम ने 2 विकेट खो कर 20 रन बना लिए थे. लेकिन सागर अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 बॉल पर 53 रन बनाए. साथ ही वो टीम के टॉप स्कोरर भी रहे. वहीं, इस मैच में सागर अली ने हैदराबाद के गेंदबाज विश्वजीत ठाकुर की खूब धुनाई की.