Bollywood; बीते 14 फरवरी को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये से ऊपर की ओपनिंग की है. वहीं, मेकर्स से लेकर स्टार्स तक को फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं. ‘छावा’ सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी है.
बता दें कि विक्की कौशल एक अच्छे एक्टर हैं, ये तो सभी जानते हैं. लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा आंकड़ा नहीं छू पाती हैं. ऐसे में जब ‘छावा’ के चर्चे शुरू हुए तो लगा कि इस बार विक्की कौशल भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी अच्छा-खास कारोबार कर चुकी है.
साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘छावा
एडवांस बुकिंग को ध्यान में रखते हुए फिल्म जगत के महारथी यह अंदाज लगा रहे थे, कि फिल्म पहले दिन 23 से 25 करोड़ तक की कमाई करेगी. लेकिन ‘छावा’ फिल्म ने 31 करोड़ कमाकर साल की पहली बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. विक्की ने पहले दिन की कमाई के मामले में अजय देवगन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत और सोनू सूद को काफी पीछे छोड़ दिया है. इन आंकड़ों को देखने के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ‘छावा’ साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है.
छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है ‘छावा’ फिल्म
विक्की कौशल की ‘छावा’ फिल्म ऐतिहासिक ड्रामा पर आधारित है. इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दिखाया गया है. छत्रपति संभाजी महाराज मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. बता दें कि इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. ‘छावा’ में विक्की का किरदार छत्रपति संभाजी महाराज का है. रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसूबाई के किरदार में हैं. अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढें: छह साल पहले लिख गया था महाकुंभ का यह गाना, अब हो रहा है जमकर वायरल, जानिए कौन हैं इसके लेखक?