Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में विवादास्पद कमेंट्स किए थे. जिसको लेकर उनका विरोध हो रहा है. यूट्यूबर के खिलाफ अब तक महाराष्ट्र और असम में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जिसके चलते उसकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. असम पुलिस अलाहबादिया को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.
जिस पर रणवीर अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, याचिका की पैरवी वकील अभिनव चंद्रचूड़ करेंगे. माना जा रहा है याचिका सोमवार तक सूचीबद्ध हो जाएगी. जिस पर CJI संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की कोर्ट सुनवाई करेगी.
शुक्रवार को असम पुलिस ने अलाहबादिया को समन भेजा था. उनका कहना है कि वे इस मामले में पूरी तरह से जांच में सहयोग करेंगे. इस मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर आशीष चंचलानी को भी नोटिस भेजा गया है.
साथ ही, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी इस शो के होस्ट समय रैना के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मांफी मांगी थी. साथ ही उसने कहा था कि शो के सारे वीडियो यूट्यूब से हटा दिए हैं.
इस शो को लेकर महिला आयोग और अन्य संगठनों ने नाराजगी जताई है. वहीं, नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) की मांग पर यूट्यूब ने विवादित एपिसोड को हटा दिया है. संसद की IT कमेटी भी इस मामले में कार्रवाई पर विचार कर रही है.
यह भी पढें: Ranveer Allahbadia Controversy: India’s Got Latent शो में रणवीर की टिप्पणी पर जनता की क्या है राय ?
कई सांसदों ने इस शो के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए इसे देश के युवाओं के लिए गलत बताया है. अब इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए जांच चल रही है.