14 फरवरी 2019.. ये वो दिन है जो भारत के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है… इस दिन जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा और सबसे घातक आतंकी हमला हुआ था, खासकर सुरक्षा बलों के खिलाफ.. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान बलिदानी हुए थे… आज यानी 14 फरवरी 2025 को पुलवाना अटैक के 6 साल पुरे हो गए हैं.. इस दौरान जम्मू- कश्मीर में काफी कुछ बदल गया है.. जिस साल पुलवामा अटैक हुआ..