नई दिल्ली: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा टूर्नामेंट आज से शुरू होने वाला है. इस सीजन का पहला मुकाबला पिछली चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) और गुजरात टाइटन के बीच खेला जाएगा. इस मैच की शुरूआत आज शाम 7:30 बजे सो होगी जो कि वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट के सभी मुकाबले इसी समय पर खेले जाएंगे.
बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग 29 दिनों तक खेला जाएगा. इस लीग में 5 देशों की महिला टीमें प्रतिभाग करेंगी. पूरे लीग मैं कुल 22 क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. 13 मार्च को मुंबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस बार लीग के सभी मैच 4 जगहों पर खेले जाएंगे. वहीं, पहली बार लखनऊ और वडोदरा में वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के मैच खेले जाएंगे. हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मुंबई और बेंगलुरु फिर से हासिल हुआ है.
इस बार के वुमेंस प्रीमियर लीग में सभी की निगाहें इंडिया की उभरती महिला क्रिकेटरों पर टिकी होंगी. अंतरराष्ट्रीय लीग की सफलता घरेलू खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होती है. बात करें अगर पहले 2 सीजन की, तो उसमें साइका इशाक और श्रेयांका पाटिल जैसी महिला खिलाड़ियों ने दबाव के बावजूद भी बेहतर प्रदर्शन दिखाया था. साथ ही अपने प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहीं. हालांकि वुमेंस प्रीमियर लीग में अच्छी परफॉर्म करने वाली महिला खिलाड़ियों की संख्या में हर सीजन में इजाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- हॉटस्टार और जियो सिनेमा का विलय, दोनों के यूजर्स को मिलेगा फायदा
वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि वो इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं. कई घरेलू महिला क्रिकेटरों ने इस प्रीमियर लीग के लिए कड़ी मेहनत की है औऱ खुद को इस टूर्नामेंट के लिए तैयार किया है. उन्होंने कहा कि कई महिला खिलाड़ियों ने नीलामी की बोली से पहले अपना बेहतर प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि सभी महिला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी बेहतर परफॉर्मेंस करें, जिससे भारतीय टीम को और मजबूती मिल सकें.