Bollywood; साल 2022 में ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. यह पोस्ट उन्होंने अपने और सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप को लेकर की थी. वहीं, इस पोस्ट को देख कर फैंस यह कहने लगे थे कि दोनों लोग शादी रचाने वाले हैं. हालांकि, दोनों का अब ब्रेकअप हो चुका है और दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. वैलेंटाइन डे पर ललित मोदी ने फिर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि उनकी जिंदगी में लेडी लव की एंट्री हो चुकी है. वहीं, सुष्मिता ने भी अपनी लव लाइफ पर अपडेट शेयर किया है.
सुष्मिता को किसने भेजे गुलाब?
बता दें कि सुष्मिता सेन अपने अभिनय और फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. फैंस हमेशा उनकी लव लाइफ के बारे में जानने के लिएउत्साहित रहते हैं. सुष्मिता ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लाल गुलाब के गुलदस्ते की एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ लिखा है, ‘प्यार, प्यार और सिर्फ प्यार’. हालांकि, यह गुलाब सुष्मिता को किसने भेजे हैं इसका कोई संकेत नहीं दिया है. फिलहाल, सुष्मिता की इंस्टा स्टोरी देख लोग कयास लगा रहे हैं कि उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री हो गई है.
ललित मोदी की जिंदगी में लेडी लव की एंट्री
वहीं, दूसरी तरफ ललित मोदी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपनी लव लाइफ पर अपडेट दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘खुशकिस्मत हूं कि मेरी जिंदगी में यह संयोग दो बार बना है. जब आपकी 25 साल पुरानी दोस्ती प्यार में बदल जाए तो यह किस्मत की बात होती है. सबकी जिंदगी ऐसे ही खुशियों से भरी रहे. आप सभी को हैप्पी वेलेंटाइन डे.