लखनऊ: राजधानी लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में मेट्रो के एक नए कॉरिडोर के लिए बड़ा ऐलान किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो का प्रस्ताव प्रदेश सरकार ने पास कर केंद्र सरकार को भेजा है और अब शहरी विकास मंत्रालय इसकी जानकारी ले चुका है. रेलवे से जवाब मिलने के बाद इस रूट पर मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर पर काम की शुरुआत हो जाएगी.
नई फ्लाईओवर्स और विकास परियोजनाएं
शुक्रवार को राजनाथ सिंह लखनऊ में 4 लेन के 2 फ्लाईओवर्स के उद्घाटन और विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस अवसर पर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे. नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर इस बैठक की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा हुई.
लखनऊ में रेलवे और सड़क विकास
राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि लखनऊ में रेलवे सुविधाओं का विकास तेजी से हो रहा है और इन परियोजनाओं से शहर की यातायात और कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
दिख रहा केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त प्रयास
यह कदम इस बात का संकेत है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राजधानी लखनऊ के विकास को नए आयाम दे रहे हैं. साथ ही विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर विकास परियोजनाओं के माध्यम से शहर को और अधिक आधुनिक बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फिर महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, किन्नर जगतगुरु हिमांगी सखी ने कही ये बात