नई दिल्ली: डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा के दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. इन दोनों एंटरटेनमेंट कंपनियों का आपस में विलय हो गया है. दोनों कंपनियों ने नया OTT प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च किया है. ये प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक होने के बाद बना है. अब इनके यूजर्स को दोनों प्लेटफॉर्म के कंटेंट एक जगह पर देखने को मिलेगा.
बता दें कि ये दोनों प्लेटफॉर्म अब अपने कंटेंट नए OTT प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ पर मर्ज करेंगे. जिससे इनके यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर दोनों के कंटेंट मिल जाएंगे. जियो हॉटस्टार यूज करने वाले यूजर्स के लिए 3 महीने और एक साल के सब्सक्रिप्शन का प्लान उतारा गया है. वहीं, पुराने सब्सक्रिप्शन प्लानों को भी जल्द बदलने की भी बात कही जा रही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नए प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ के लिए कई और नए सब्सक्रिप्शन प्लान भी आ सकते हैं. इसके अलावा इस नए प्लेटफॉर्म पर अन्य कई नए फीचर्स की भी सुविधाएं मिलेंगी.
जानकारी के मुताबिक जियो हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के 10 भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होंगे. इस नए प्लेटफॉर्म पर दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले कई TV शो, रियलिटी शो और एंटरटेनमेंट से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्में और कई अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर भी दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर डिज्नी, NBC यूनिवर्सल पीकॉक, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी HBO और पैरामाउंट के अलावा हॉलीवुड का बेस्ट कंटेंट भी अपने दर्शकों को उपलब्ध कराएगा. वहीं, नए प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार की ओर से स्पार्क्स नाम की एक नई पहल भी शुरू हुई है. इसके तहत इस प्लेटफॉर्म पर IPL, WPL और ICC के सभी क्रिकेट मैच भी दिखाएगा.
ये भी पढ़ें- अंडा उत्पादक किसानों ने रेट निर्धारण को लेकर घेरा पशुपान निदेशालय, विरोध प्रदर्शन कर रखी अपनी ये मांगें!
बताया जा रहा है कि जियो हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर 4K स्ट्रीमिंग के अलावा AI पावर्ड इनसाइट्स, रियल टाइम स्टैट्स ओवरले, मल्टी एंगल व्यूइंग और स्पेशल इंटरेस्ट फीड भी दिखाएगा. इसके लिए जियो हॉटस्टार प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म अपने मोबाइल यूजर्स के लिए तीन महीने का प्लान लॉन्च करेगा. दर्शकों के लिए प्लान की शुरुआत 149 रुपए से होगी. ये जानकारी जियो हॉटस्टार के CEO किरण मणि ने दी है. उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य सभी भारतीयों यूजर्स को प्रीमियम एंटरटेनमेंट उपलब्ध कराना है.