BollyWood; म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी हाल ही में एक दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसे में उन्हे चोटें आई हैं. जिसकी वजह से उन्हें अपना शो स्थगित करना पड़ा. यह शो 2 मार्च को होने वाला था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया गया है. इस कॉन्सर्ट में उनके साथ शेखर रवजियानी भी प्रस्तुति देने वाले थे.
ददलानी ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
विशाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को इस घटना की जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने अपनी चोट के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है. उन्होंने लिखा, ‘मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था. जल्द ही मैं वापस आ जाऊंगा. मैं आप सभी को अपडेट देता रहूंगा’. वहीं, इस हादसे के बाद फैंस सोशल मीडिया पर विशाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.
आयोजकों ने दी प्रतिक्रिया
कॉन्सर्ट को आयोजित कर रहे ‘जस्ट अर्बन’ ने भी इस स्थिति पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जानकारी दी कि विशाल ददलानी का इलाज चल रहा है और वह इस दुर्घटना से उबर रहे हैं. साथ ही, आयोजकों ने यह आश्वासन दिया कि कॉन्सर्ट जल्द ही फिर से तय किया जाएगा.
यह भी पढें: ‘छावा’ की रिलीज से पहले प्रयागराज पहुंचे विक्की कौशल, फैंस से की फिल्म देखने की अपील
शेखर के साथ मिलकर खूब चलाया जादू
वर्क फ्रंट की बात करें तो विशाल शेखर के साथ मिलकर कई फिल्मों का सुपरहिट संगीत तैयार कर चुके हैं. वह गायक के रूप में भी कई चार्टबस्टर गाने गा चुके हैं. इसके अलावा वह कई सिंगिंग रियलिटी शो में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं.