प्रयागराज: महाकुंभ पहुंचने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से कोई परेशानी न हो, इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक करीब 40 लाख 2 हजार से अधिक श्रद्धालु संगम कि पवित्र जल धारा में आस्था की डुबकी लगाकार पुण्य का लाभ लेकर वापस लौटे हैं. सप्ताह के आखिरी दिन भारी तादाद में लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को सतर्क रहने की खास हिदायत दी है.
बता दें कि सप्ताह का आखिरी दिन आते ही महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या न बने, इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार पुलिस के अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं, साथ ही ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर उन्हें बराबर निर्देश दे रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आज ने आज भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वो खुद सड़क पर उतरें और प्रयागराज आने वाले लोगों को ट्रैफिक सी समस्या से निजात दिलाएं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ से कल्पवासियों की विदाई जारी, सुबह से अब तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
सीएम ने अपने निर्देश में ये भी कहा कि प्रयागराज ही नहीं, अयोध्या और वाराणसी और उनके आसपास के जिलों में भी सड़क जाम की स्थिति पैदा न हो. महाकुंभ में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही खुद ही सुनिश्चित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जाम की स्थिति न बने इसके लिए अधिकारियों को खुद ही सड़कों पर उतरना चाहिए.
दरअसल, आज भी संगम स्नान करने के लिए लोग भारी संख्या में महाकुंभ पहुंचे हैं. बंगाल और ओडिशा से भी कई लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आए हैं. श्रद्धालुओं को यातायात संबंधी दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने यात्रा मार्ग को कई जगहों पर डायवर्ट किया है. महाकुंभ आने और वहां से वापस जाने के लिए दो अलग-अलग मार्ग बना गए हैं. इसके तहत शहर के बाहर की संबंधित पार्किंग में लोगों की गाड़ियों को पार्क किया जा रहा है. सिर्फ लोकल वाहनों को ही शहर के भीतर प्रवेश दिया जा रहा है. प्रशासन का प्रय़ास है कि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो औऱ सभी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ ले सकें.