नई दिल्ली: मणिपुर में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने अचानक मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने पिछले चार दिनों पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर अटकलें तेज हो गईं थीं. इस घटनाक्रम ने पूरे देश की नजरें मणिपुर पर टिका दी थीं.
सूत्रों के अनुसार, मणिपुर के भाजपा विधायकों के बीच नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कोई स्पष्ट सहमति नहीं बन पाई. पार्टी के अंदर इस विषय पर कई बैठकें हुईं, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकल पाया.
केंद्रीय नेतृत्व से यह उम्मीद की जा रही थी कि वह मणिपुर में नए मुख्यमंत्री का चयन करेंगे, लेकिन स्थिति साफ न होने के बाद, यह निर्णय लिया गया कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.
गुरुवार को केंद्र सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया. अब यह देखना होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाएंगे और राज्य की स्थिति पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : ASI की 150 साल पुरानी रिपोर्ट में जामा मस्जिद थी ‘हिंदू मंदिर’, प्रशासन गृह मंत्रालय को भेजेगा साक्ष्य