इन दिनों एक नाम काफी चर्चा में है वो है “गुलियन-बैरी सिंड्रोम” यानी GBS. एक रेयर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है. जो लोगों के लिए जानलेवा बन रही है.. देश में इसके मामले अब लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या होता है “गुलियन-बैरी सिंड्रोम” और इसके क्या लक्षण है. आप खुद को इस सिंड्रोम से कैसे बचा सकते हैं. आज इस वीडियो में आपको बताएंगे.