PM मोदी ने फ्रांस यात्रा के दौरान पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता की… इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एआई के लिए एक वैश्विक नियम बनाने की अपील की, ताकि यह सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से आगे बढ़े… इसे भारत के लिए संकटमोचक यानी हनुमान माना जा रहा है, जो हर समस्याओं को सुलझाएगा… उन्होंने बताया कि देशों के बीच गहरी आपसी निर्भरता है, इसलिए हमें एकजुट होकर जोखिमों का समाधान निकालना होगा और आपसी विश्वास को मजबूत करना होगा..