लखनऊ: राजधानी के पारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बुधवार रात एक शादी समारोह के दौरान तेंदुआ घुस आया. यह घटना बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एमएम लॉन गेस्ट हाउस में हुई, जहां तेंदुआ रात करीब 11.40 बजे पहुंचा. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को तेंदुए को रेस्क्यू करने में 4 घंटे 50 मिनट का समय लग गया.
इस मामले पर जानकारी देते हुए लखनऊ क्षेत्र के प्रभागीय वन अधिकारी सितांशु पांडेय ने बताया कि एसडीओ मोहनलालगंज और तीन डॉक्टर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शादी समारोह में करीब 203 लोग समारोह में मौजूद थे. राहत एवं बचाव कार्य के दौरान वन विभाग के एक कर्मचारी को भी चोट आई है, जिसका उपचार किया जा रहा है.
पांडेय ने आगे कहा कि क्षेत्र में घना जंगल होने के कारण तेंदुआ विवाह स्थल तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि मलिहाबाद के पास एक बड़ा घना जंगल है, जिसमें आम के पेड़ हैं. इसके अलावा, यह वन क्षेत्र लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व और पीलीभीत के टाइगर रिजर्व के पास में हैं. चूंकि तेंदुआ एक फुर्तीला जानवर है, इसलिए वह कहीं से भी आ सकता है.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में ‘महाकुंभ भगदड़’ को लेकर सुनवाई शुरू, याचिकाकर्ता ने की है यह मांग!
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, 7 फरवरी को बहराईच के बरगदवा गांव में तेंदुए के हमले में पांच लोग घायल हो गए थे. जिसमें से 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था. वहीं, 3 लोगों का उपचार अभी भी जारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गन्ने के खेतों में अकेले न जाएं और अपने पशुधन को बाहर न छोड़ें, ताकि तेंदुआ के हमले से बचा जा सके.